रोज़े की हालत में नस या माँस में इंजेक्शन लगवाने से क्या रोज़ा टूट जाता है?
जवाब:
रोज़े की हालत में नस या माँस में इंजेक्शन लगवाने से रोज़ा नहीं टूटता।
फतावा-ए-फैज़ुर्रसूल में लिखा है:
"तहक़ीक़ ये है कि इंजेक्शन (Injection) से रोज़ा नहीं टूटता, चाहे रग में लगाया जाए चाहे गोश्त में।"
(फतावा-ए-फैज़ुर्रसूल, किताबुस-स्याम, जिल्द 1, पृष्ठ 514, शब्बीर ब्रदर्स)